Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply: Registration, Eligibility, Last Date

4.1/5 - (1281 votes)

Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply: इस योजना का नाम माझी लाडकी बहीण योजना है। यह योजना मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ दोनों राज्य में वर्तमान में कार्यरत है और वहाँ की महिलाएं इस योजना का लाभ ले रही है। अब महाराष्ट्र सरकार ने भी इस योजना को लागु कर दिया है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की निराश्रित/विधवा महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी और उन्हें 2100 रुपये प्रतिमाह की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी। इस योजना को शरू करने का मुख्य कारण राज्य की ऐसी महिलाएं जो तलाकशुदा है उन्हें सहायता प्रदान करना है।

Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply
Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply

सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको माझी लाडकी बहीण योजना के बारे मे बताया है। Narishakti Doot App से और आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन की प्रकिर्या भी निचे आपको बताई है। तो इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आप भी इस योजना में लाभ ले सके।

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana
Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana

Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply 2024

योजना का नाममुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना
किस ने लॉन्च कीमहाराष्ट्र सरकार
लाभार्थीराज्य की निराश्रित या विधवा महिलाओं
राज्यमहाराष्ट्र
लाभ2100 रुपये प्रतिमाह
उद्देश्यमहिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना
साल2024
आवेदन का तरीकाऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ladakibahin.maharashtra.gov.in/
नारी शक्ति दूत ऐपhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.saaviinfinet.narishakti_yojana_doot&hl=en


माझी लाडकी बहिन योजना


माझी लाडकी बहीण योजना क्या है?

महाराष्ट्र सरकार ने माझी लाडकी बहीण योजना की शुरआत की है। इस योजना के तहत सभी पात्र महिला को 2100 रुपये प्रतिमाह सहायता मिलने वाली है। इस योजना से महाराष्ट्र राज्य की करीब 1.5 करोड़ महिलाओं को लाभ मिलेगा। महाराष्ट्र राज्य सरकार हर महिने लाभार्थियों के बैंक खातेे मे निर्धारित राशि जमा करेगी ताकि राज्य की सभी महिलाओं का सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित हो सके।

इस योजना में केवल 21-65 साल की महिला ही पात्र होंगी। अगर आप भी निचे दी गई सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करती है तो आपको इसका लाभ मिल सकता है। हम आपको इस लेख में विस्तार से पूरी जानकारी प्रदान करेंगे जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको हमारे साथ बने रहना होगा ताकि आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

माझी लाडकी बहीण योजना लेटेस्ट Updates

DateUpdate
06-10-2024योजना के लिए आवेदन अब बंद हो गए हैं।
12-10-202415 अक्टूबर तक नए फॉर्म आंगनवाड़ी से आप भर सकते हो।

माझी लाडकी बहीण योजना के उद्देश्य

  • योजना के माध्यम से मिल रही सहायता से एक तरीके से रोजगार की संभावना बढ़ेगी।
  • योजना में सरकार ने महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने की घोषणा की है।
  • इस योजना में मिलने वाली सहायता राशि से राज्य की महिलाएं आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकेगी।

महाराष्ट्र माझी लाडकी बहीण योजना के लाभ एवं विशेषताएँ

  • राज्य की महिलाएं आर्थिक स्थिति में सुधार कर आत्मनिर्भर एवं सशक्त हो सके इसीलिए इस योजना की शुरुआत की गई है।
  • इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी।
  • इस योजना के तहत आवेदन करने पर किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
  • इससे महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनने और अपने परिवार की ज़रूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। 
  • महिलाओं को अब सरकारी कार्यालयों में जाने के लिए कोई आवश्यकता नहीं है। वह नारी शक्ति दूत ऐप से ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।
  • अपनी वित्तीय ज़रूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।
  • इस योजना में 3 मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाएंगे और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में खाना बनाने के लिए हर साल 3 LPG गैस सिलेंडर महिलाओं को दिए जाएंगे।
  • इस योजना का लाभ राज्य की उन गरीब निराश्रित महिलाओं को दिया जाएगा जिनकी आयु 21 से 65 वर्ष के बीच है और उनकी पारिवारिक वार्षिक 2.5 लाख रुपये से कम है।

महाराष्ट्र माझी लाडकी बहीण योजना की किस्त कब जारी होगी?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जी द्वारा इस योजना घोषणा की गयी है। माझी लाडकी बहीण योजना का लाभ जुलाई 2024 से शुरू हो जाएगा तो हम उम्मीद कर सकते है प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना का पैसा जुलाई या अगस्त 2024 माह से वितरित करना शुरू कर देगी। इसके बार में ताजा जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर नियमित जाँच करते रहे।

मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ सिर्फ महाराष्ट्र की महिला निवासी उठा सकती है।
  • इस योजना में केवल 21-65 साल की महिला ही पात्र होंगी।
  • जो महिला विधवाओं, परित्यक्ता, तलाकशुदा है वह पात्र होंगी।
  • आधार बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
  • अगर कोई महिला सरकारी कर्मचारी है और राज्य में निवृत्ति के बाद पेंशन ले रही है तो उन्हें इस योजना में लाभ नहीं दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू है तो)
  • राशन कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana Official Website

अभी हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की है। माझी लाडकी बहीण योजना के लिए आवेदन और अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट – https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ विजिट करें।

Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply कैसे करें?

इस योजना में आवेदन करने के लिए पहले आपको पंजीकृत होना होगा। इसके बाद आप डैशबोर्ड में लॉगिन कर सकते है और आवेदन फॉर्म भर सकते है। आवेदन करने के लिए स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारी पढ़ने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें

Ladki Bahin Yojana Online Registration कैसे करें?

  1. सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply
Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply

  1. होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुलेगा।
  2. इसके बाद होम पेज पर आपको अर्जदार लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
  3. एक और नया पेज आपके सामने प्रदर्शित होगा, इस पेज पर आपको लॉगिन के लिए पंजीकरण करना होगा।

Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply
Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply Login

  1. रजिस्ट्रेशन करने के लिए Create Account पर क्लिक करें।
Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply
Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply Registration

  1. आगे इस पेज पर आपको इस फॉर्म में सभी मांगी गई जानकारी को सही से दर्ज करना है जैसे आधार के अनुसार पूरा नाम, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, जिला, तालुका, अपना गांव, नगर निगम, अधिकृत व्यक्ति आदि।
  2. इसके बाद नियम और शर्तें स्वीकार करें और बॉक्स में कैप्चा कॉर्ड को दर्ज करें।
  3. आगे निचे दिए गई बटन Sign up पर क्लिक करें।
  4. आप इस पोर्टल पर साइन अप हो जाएंगे।

इस तरह आप इस योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

Majhi Ladki Bahin Yojana Login कैसे करें?

  1. लॉगिन करने के लिए माझी लाडकी बहीण योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  2. इस होम पेज पर अर्जदार लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें।

Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply
Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply Login

  1. आपके सामने लॉगिन का पेज खुलेगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान जो पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज किये थे वह यहाँ बॉक्स में भरना है।
  2. इसके बाद कैप्चा कॉर्ड दर्ज करें और लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।
  3. पोर्टल पर लॉगिन होने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का डैशबोर्ड दिखाई देगा।

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana
Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana

  1. आवेदन करने के लिए इस डैशबोर्ड पर मेनू बार में दिए गई ऑप्शन Application of Mukhyamantri – Majhi Ladki Bahin Yojana के विकल्प पर क्लिक करें।
  2. आवेदन फॉर्म भरने से पहले आपको अपना Aadhaar No वेरीफाई करना होगा।

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana
Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana

  1. आधार नंबर वेरीफाई करने के लिए इस बॉक्स में आधार नंबर दर्ज करें और कैप्चा कॉर्ड सही से भरे।
  2. इसके बाद Send OTP बटन पर क्लिक करें।
  3. आपके आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। इस OTP को दिए गए बॉक्स में दर्ज करें।
  4. इसके बाद आपके सामने माझी लाडकी बहीण योजना आवेदन फॉर्म दिखाई देगा। इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही दर्ज करें।
  5. सभी आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी अपलोड करें।
  6. अंत में Submit करें बटन पर क्लीक करें।

इस तरह आप इस योजना में आवेदन कर सकते है।

Nari Shakti Doot App से ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें?

Nari Shakti Doot App Download

  1. ऐप को डाउनलोड करने के लिए अपने डिवाइस में आप ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करें या फिर गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
  2. अब सर्च बार में Narishakti Doot ऐप को सर्च करें।

Nari Shakti Doot App Download
Nari Shakti Doot App Download

  1. इसके बाद अपने डिवाइस में नारी शक्ति दूत ऐप Install करें।
  2. ऐप आपके डिवाइस पर डाउनलोड हो जाएगा।
  3. ऐप डाउनलोड होने के बाद आप पंजीकरण करने के लिए निचे दी गई प्रकिर्या को फॉलो करें।

Nari Shakti Doot App Registration

  1. सबसे पहले ऐप को अपने डिवाइस में ओपन करें।

Nari Shakti Doot App Registration 1
Nari Shakti Doot App Registration 1

  1. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
  2. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और और ऐप में Login के बटन पर क्लिक करें।

Nari Shakti Doot App Registration 3
Nari Shakti Doot App Registration 3

  1. इसके बाद जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके दर्ज किये गये नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।
  2. सत्यापन के लिए प्राप्त OTP दर्ज करें।
  3. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा उस पेज पर प्रोफ़ाइल विकल्प पर क्लिक करें।
  4. इस पेज पर अपनी सभी डिटेल दर्ज करें जैसे अपना नाम, ईमेल आईडी, जिला आदि जैसे सभी आवश्यक विवरण भरें।

Nari Shakti Doot App Registration 7
Nari Shakti Doot App Registration 7

  1. उसके बाद अपडेट करें बटन पर क्लिक करें।
  2. फिर मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना विकल्प पर क्लिक करें।

Nari Shakti Doot App Registration 9
Nari Shakti Doot App Registration 9

  1. आवेदन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुलेगा।
  2. अब मांगी गई सभी जानकारी इस फॉर्म में ध्यानपूर्वक दर्ज करें और जहा पर आवश्यक है वहा दस्तावेज अपलोड करें।
  3. अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें आपका आवेदन स्वीकार कर दिया जाएगा।

Maharashtra Majhi Ladki Bahin Yojana Helpline Numbers

यदि आपको इस योजना के संबंध में कोई प्रश्न हो तो आप माझी लाडकी बहीण योजना, महाराष्ट्र के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

Helpline Number181
WhatsApp Number9861717171

Important Links

होम पेजClick Here
नारी शक्ति दूत ऐपClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

FAQs

लाडकी बहीण योजना में संपर्क कैसे करें?

लाडकी बहीण योजना से संबंधित समस्याएं के उपाए के लिए आप हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

माझी लाडकी बहीण योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

माझी लाडकी बहीण योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट या फिर नारीशक्ति दूत ऐप उपयोग कर सकते हैं।

क्या नारी शक्ति दूत ऐप से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है?

जी हाँ, आप नारी शक्ति दूत ऐप से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के लिए कौन पात्र है?

इस योजना का लाभ सिर्फ महाराष्ट्र की महिलाएं निवासी उठा सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

47 thoughts on “Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply: Registration, Eligibility, Last Date”

  1. Hi

    I have not received the amount yet.
    I have filled the application in end of August.
    The application is approved.
    But money still not credited in my account..

    Sara

    Reply
  2. I filled the form on 31oct. I received message resubmit. But I am not able to resubmit.pls help me how I can resubmit as key for resubmit is not working

    Reply
  3. I am not able to submit my form online and there is no Anganwadi accepting my form offline. I am 60 yrs old lady staying in pune tadiwala road pune station area. Kindly help

    Reply
  4. Mukhyamantri mazi ladki bahin yojna cha form aanganwadi sevika yanche kade dilela aahe parntu te mhantat ki sadhya app suru nahi aani jo paryant website/app suru hot nahi aamhi arja karu shakat nahi. arjachi shevatchi tarikh 30 september aahe. tari yogya ti karyawahi karnyachi krupa karavi. dhanyawad.

    Reply
  5. माला लडकी बहीण योजनेचा फॉर्म भरायचा आहे. माला फॉर्म भरता आला नाही. माझा काही दिवसापूर्वी एक्सिडेंट झाला होता आणि त्यामुळे लास्ट डेट फॉर्मची निघून गेली. माला गरज आहे या योजनेची तर मी आता काय करू सांगल का प्लीज

    Reply
  6. I now get an option to create new account but after filling in form it gives an error to contact nearest aanganwadi for new registration. Please help

    Reply
  7. Hello Sir.. Namaste
    I am trying from online for Ladki Behen Yojna .. Plz help me in this ..how to do.

    Thanks & Regards,
    Fathima Shaikh

    Reply
  8. The people who are alloted to fill the form have mistakenly locked the form and now they say they are enable to unlock it the form can’t be approved please check into it. That’s not our fault but because of their mistake we are not getting the benefit of the scheme

    Reply
  9. I am very helpful with it..for any kind of updates regarding for ladki behan yojna..but my form status is pending on but still i get sloce feeling about this groups joiners of ladki behan yojna through by telegram group chats thanks

    Reply

Leave a Comment